मांगे नहीं मानने के विरोध मे तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तहसीलदार
बांधवभूमि, उमरिया
कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आहवान पर कल जिले के समस्त तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को एक सौंपा है। ज्ञापन मे नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने, वेतन मे ग्रेड पे लगाने, वेतन वृद्धि तथा समकक्षी पदों मे समान करते हुए स्थाई पदोन्नति आदि मांगों का उल्लेख किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध मे कई बार मांग करने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। लिहाजा आगामी 4 से 6 सितंबर सभी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।