महुरा मे स्थापित होगी गोगा बाबा की प्रतिमा

बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जिले के प्रतिष्ठित नागरिक एवं प्रगतिशील किसान स्व.गोगा सिंह राणावत की प्रतिमा नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत उनके गृहग्राम महुरा मे स्थापित की जायेगी। गत दिवस इस शुभकार्य का भूमिपूजन उनके वंशजों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम डगडौवा से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो भ्रमण करते हुए महुरा भूमि पूजन स्थल पर पहुंची। जहां पर वैदिक मंत्रों के बीच प्रतिमा का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे उनके वंशज कमलभान सिंह राणावत, प्रेम लाल सिंह राणावत, छत्रपाल सिंह राणावत, सूर्यपाल सिंह राणावत, रामपाल सिंह, आदर्श सिंह, लक्खू सिंह राणावत, महेश सिंह राणावत, विनय सिंह, जगतपाल सिंह, शिव कुमार सिंह, अमर सिंह, फगुना सिंह आदि उपस्थित थे।
राजस्थान से आये थे पूर्वज
विंध्य क्षेत्र मे गोगा बाबा के नाम से मशहूर स्व.गोगा सिंह राणावत का जन्म 1853 मे राजस्थान मे हुआ। उनके पूर्वज राजस्थान के उदयपुर से जिले के ग्राम महुरा आए थे। सामाजिक सरोकारों के साथ कृषि क्षेत्र के विकास मे गोगा बाबा का उल्लेखनीय योगदान था। उन्होंने इलाके मे बड़े-बड़े बांध, बगीचे और तालाबों का निर्माण कराया। जिससे प्रभावित होकर रीवा नरेश स्व.गुलाब सिंह जूदेव ने उन्हें राजपूत की पदवी से सम्मानित किया। उनके निमंत्रण को स्वीकार कर वर्ष 1943 मे रीवा नरेश ग्राम महुरा आये थे। ऐसे महापुरुष की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य शुरू होने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *