महीने भर मे ठीक कर लें व्यवस्था

महीने भर मे ठीक कर लें व्यवस्था
योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी अफसरों को हिदायत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस पाली जनपद सभागार मे शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर पात्र हितग्राहियों को मिले, साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता के सांथ समय पर पूरे किये जांय। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एक माह मे सारी व्यवस्था ठीक कर लें। जिसके बाद पुन: समीक्षा होगी और लापरवाहों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान सुश्री मीना सिंह ने प्रधानमंत्री आवास गुणवत्ता के साथ पूरे करने, पेंशन का समय पर भुगतान, राजस्व प्रकरणों का निराकरण जल्द करने, राहत राशि का वितरण, सीमांकन, नामांतरण आदि के प्रकरणो एवं नगरीय निकाय मे संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन मे त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ताकि किसानों तथा आम जनता को भटकना नहीं पडे। बैठक मे एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार, सीएमओ श्रीमती आभा त्रिपाठी, सीईओ जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *