उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कठार मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती गिरजा बाई पति सोहबत बैगा 46 निवासी कछौहा अपने बाडी मे काम कर रही थी। इसी दौरान लालू बैगा निवासी ग्राम कठार वहां पहुंच गया और गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, का अपराध पंजीबद्व किया है।
घर मे घुस कर महिला को पीटा
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम नेउसी मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती गेंदा बाई पति विष्णु बैगा 40 वर्ष निवासी नेउसी अपने घर मे काम कर रही थी इसी दौरान गणेश पिता सरजू बैगा एवं धानू पिता सरजू बैगा दोनो निवासी ग्राम नेउसी वहां आ गये और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे गेंदाबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम घोघरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गोरेलाल पिता मानशाह बैगा 45 और पप्पू पिता कुवंर सेन बैगा मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर पप्पू बैगा ने गोरेलाल के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी गोरेलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506, का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
दुर्घटना मामले मे वैन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत सिंगलटोला के कारपोरेशन गेट के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ओमनी वैन चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि विनीत कुमार पिता स्व.लालमणी सतनामी 36 ग्राम दुब्बार किसी काम से उमरिया तरफ आ रहा था। जैसे ही वह सिंगलटोला रोड कारपोरेशन गेट के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ओमनी वैन चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ओमनी वैन एमपी 54.0163 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।