महिला से छेड़छाड़, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकेली मे आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास पिता आनंद यादव निवासी नदीटोला करकेली द्वारा महिला का रास्ता रोक कर उसके सांथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी वहा से भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354(ख)भादवि व 3(1)(द)एससी/एसटी एक्ट का केस दर्ज किया है।
जहरीला कीडा के काटने से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतराई मे जहरीले कीडा के काटने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रावेन्द्र पिता रज्जन बैगा 17 निवासी मोहतराई बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रावेन्द्र रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले कीडा ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
गांजे के सांथ आरोपी गिरिफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत न्यू जोबी चौराहा के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पुष्पराज सिंह पिता स्व.रामलाल सिंह निवासी न्यू जोबी के कब्जे से 5 सौ ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ट्रक की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 चंदिया निवासी विवेक पिता बाबूलाल चौधरी 15 साल को एक ट्रक ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक खितौली की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम बांका बिहारी कुशवाहा के घर के पास पहुंचा ही था, तभी सामने से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 2801 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उमरिया बकेली मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि रामगोपाल पिता बहोरी लाल यादव निवासी उमरिया बकेली के साथ उसे के गांव के अच्छेलाल पिता दद्दी लोनी ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।