महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.1 चंदिया मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती भागवती पति नन्दू कुशवाहा 45 निवासी वार्ड क्रमांक 1 टिकुरी टोला चंदिया के साथ उसी के मोहल्ले के रवि पिता मेहेलाल यादव 33 ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
जीप की ठोकर से युवक घायल
बांधवभूमि,झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरहटा निवासी शेख सलीम पिता शेख गनी मोहम्मद 38 साल को एक ट्रक ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक खैरवार तिराहा बंधवा मोड के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 21 जी 2379 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।