महिला का पैर तोडऩे वालों पर लगाई गैर जमानती धारायें
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूरपानी मे ज्यादती का शिकार महिला ने पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही नहीं करने की बजाय उन्हे संरक्षण देने का आरोप लगाया है। फरियादी श्रीमती लल्ली बाई पति गनपत रजक 45 निवासी ग्राम मसूरपानी ने बताया कि गत 16 मई को गांव के ही 4 लोगों द्वारा उसके सांथ जबरदस्त मारपीट की गई। इतना ही नहीं मां को बचाने आये संजय रजक को भी मारा-पीटा गया। इसके बाद आरोपी रजक परिवार व पड़ोसियों को गाली, गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इस घटना मे लल्ली बाई का पैर टूट गया, सांथ ही उसे कमर मे भी गंभीर चोटें आई। जिसका कटनी मे इलाज कराया गया। इस घटना की लिखित शिकायत नौरोजाबाद थाने मे की गई। कई दिन तक कार्यवाही न होने पर पीडि़त पक्ष ने 27 मई को थाने मे दोबारा सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी संतोष रजक, राधा रजक, रवि विश्वकर्मा एवं पिंटू रजक के विरूद्ध गैर जमानती धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध किया। जिससे आरोपियो के हौसले बुलंद है वे आज भी पीडि़त परिवार को खुलआम धमकियां देते हुए घूम रहे हैं। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसका पैर तोड़ दिया है, इसके बाद भी पुलिस ने उनके विरूद्ध मामूली धाराओं मे केस दर्ज किया है। उन्होने सरकार और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
सर्पदंश से वृद्ध की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोलगढ मे सर्पदंश से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम बाबू उर्फ हर्षनारायण पिता अनुसुईया सोनी 60 साल निवासी ग्राम इंदवार की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बाबू अपने घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
घर मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम पोडिया मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामकरण पिता तीरथ प्रसाद बर्मन 40 साल निवासी ग्राम पोडिया अपने घर मे था इसी दौरान गुलाब लोनी और पुरूषोत्तम दोनो निवासी ग्राम पोंडिया वहां आ गया और रामकरण के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 452, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।