महिलाओ को आत्मनिर्भर बनायेगी लाड़ली बहना योजना: शिवनारायण

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा गत दिवस करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही, सिलौड़ी एवं मझगवां-61 मे लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने लाड़ली बहनो से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि माताओं व बहनो को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर करने मे यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इसके तहत सभी लाड़ली बहनो के खाते मे 10 जून से 1000 रूपये प्रतिमाह आयेंगे। लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर हितग्राहियों ने इसके लिये मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह का अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, धीरेन्द्र सिंह, मदन साहू, ग्राम पंचायत सिलौड़ी के सरपंच बुधसेन, उप सरपंच विनय उर्मलिया सहित सैकड़ो ग्रामीणजन एवं महिलायें उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *