महाविद्यालय मे माय भारत पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के स्वयं सेवकों द्वारा शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार मे गत दिवस माय भारत पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद शाह बरकड़े ने उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि देश के युवाओं को भारत के विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों मे सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरा युवा भारत पोर्टल शुरू किया गया है। माय भारत युवाओं के पेशे को आगे बढ़ाने और उनके सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने का उत्कृष्ट अवसर है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि माय भाारत पोर्टल के माध्यम से मेरा भारत संगठन युवाओं को उनकी कौशल क्षमताओं को निखारने और इसके उपयोग मे सहयोग करेगा। इस पोर्टल से उन्हे दोहरा फायदा होगा। वे नसिर्फ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे, बल्कि उनके स्वयं का विकास भी हो सकेगा। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोदिया के मार्गदर्शन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे राजेंद्र पटेल, खुशी सेन, ऋषभ त्रिपाठी, जितेंद्र झरिया सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।