महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर रैली का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे इको क्लब के तत्वाधान मे एक विशाल छात्र रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से गोरैया पंचायत तक पर्यावरण जागरूकता विषय पर जन जागरण रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली का समापन पुनः महाविद्यालय पहुंच कर किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के मॉडल, पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन पर मनतशा बानो एवं स्नेहा रजक को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि द्वितीय पुरस्कार शाहीन खान व टीम, तृतीय पुरस्कार श्रद्धा कुशवाहा एवं चतुर्थ पुरस्कार सूरज चर्मकार को प्रदान किया गया। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ. आर के झा, डॉ. गंगाधर ढोके तथा डॉ. जेपीएस चौहान ने संबोधित किया। संचालन अंग्रेज़ी एवं व्यक्तित्व विकास विभाग के डॉ. मंसूर अली एवं आभार प्रदर्शन इको क्लब के प्रभारी अनुभव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ. शाहिद सिद्दीकी, डॉ. एनपी शुक्ला, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन गिरी, शमशेर अली, बालेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements