महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन की तैयारी शुरू
बांधवूभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। टीआरएस महाविद्यालय रीवा के प्रोफेसर डॉ अनिल तिवारी ने गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे नैक मूल्यांकन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के वर्चुअल कक्ष मे नैक मूल्यांकन संबंधी एक व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल तिवारी ने विस्तारपूर्वक जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया। डा.ॅ तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार अब प्रत्येक महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन अत्यावश्यक हो गया है। इससे न सिर्फ महाविद्यालय के संसाधनों एवं शैक्षणिक गतिविधियों का विकास होता है बल्कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर मे गुणात्मक वृद्धि की संभावना बढ़ जाती है।व्याख्यानमाला को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशा अग्रवाल एवं नेट प्रभारी डॉ. गंगाधर ढोके ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के डॉ. मंसूर अली एवं आभार प्रदर्शन हर लाल अहिरवार ने किया। व्याख्यानमाला मे ग्रंथपाल अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ.रामजी वर्मा, डॉ. विष्णुकांत तिवारी, डॉ.संतोष सूर्यवंशी, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, बालेंद्र यादव, जैकी सक्सेना, मुन्ना सिंह एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।