महार्षि वाल्मीकि ने दिया एकता का मंत्र
श्री रामायण के रचयिता की जयंती पर विधायक के अतिथ्यि मे कार्यक्रम का आयोजन
उमरिया। मानव जाति को एकता, मर्यादा, धर्म और समरसता की शिक्षा देने वाले महाकाव्य रामायण के रचयिता महार्षि वाल्मीकि की जयंती जिले मे धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विशेष कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के मुख्य आथित्य मे आयोजित हुआ। जिसमे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, धनुषधारी सिंह, संग्राम सिंह, संतोष सिंह, सीएमओ एसके गढ़पाले, जग्गू,केबीसी के विजेता प्रांशु त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे सफाई कर्मी, अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिव नारायण ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से समाज के लिये धर्मपारायणता एवं अनुशासित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने सफाई कर्मियों का आव्हान किया कि वे नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने मे अपनी महती भूमिका अदा करें, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 उमरिया को बेहतर स्थान मिल सके। श्री सिंह ने कोरोना काल मे सफाई कर्मियों द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की।
मानवजाति ले प्रेरणा:कलेक्टर
अपने उद्बोधन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को एकता और भाईचारे के सूत्र मे पिरोने का काम किया। उन्होंने संस्कृत मे महारत हासिल कर ग्रंथों की रचना की। सांथ ही समय आने पर जिस तरह से स्वयं मे परिवर्तन किया वह अतुलनीय है। इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। सफाई के प्रति लोगों की जागरूकता बढऩे पर कलेक्टर ने प्रसन्नता जताई और इसे और आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह और संग्राम सिंह ने भी संबोधित किया।
प्रांशु बने ब्राण्ड एंबेसडर
इस मौके पर केबीसी विजेता प्रांशु त्रिपाठी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। सांथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।