महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 4141 संक्रमित, 145 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में 4 हजार 141 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमित की संख्या 64 लाख 24 हजार 651 हो गई है और 145 मरीजों की मौत हुई. इस प्रकार अबतक 1 लाख 35 हजार 962 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 4 हजार 780 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए। इस प्रकार महाराष्ट्र में अबतक 62 लाख 31 हजार 999 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इससे रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर 2.11 है। वर्तमान में राज्य में राज्य भर में आज तक 3 लाख 12 हजार 151 व्यक्ती होम क्वारंटाईन और 2 हजार 526 व्यक्ती संस्थात्मक क्वारंटाईन में हैं. वहीं 53 हजार 182 एक्टिव मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 294 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 240 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए। इस प्रकार मुंबई में अब तक कुल 7 लाख 19 हजार 902 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इससे रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हो गया है. मुंबई में इस समय 2 हजार 877 एक्टिव मरीज हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *