आजाक मंत्री ने किया नवगठित नगर परिषद के कार्यालय का शुभारंभ
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए प्रकाश, पेयजल, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के सांथ यातायात की बेहतर व्यवस्था के लिये मानपुर को नगर पंचायत बनाना बेहद जरूरी हो गया था। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आवश्यकता को समझते हुए अपने पिछले कार्यकाल मे ही यह सौगात दे दी थी। अब इसे अमली जामा पहनाने का समय आ गया है। नगर पंचायत का दर्जा मिलने के सांथ ही मानपुर के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उक्त आशय के उद्गार शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल नगर पंचायत कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मंत्री सुश्री सिंह ने कल वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ग्राम पंचायत मानपुर भवन मे फ ीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया।
भेजेंगे स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी एवं पिछडे क्षेत्रों के समन्वित विकास के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संकट के बावजूद लगातार विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। मानपुर को नगरीय निकाय का दर्जा मिलने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होने कहा कि जल्दी ही मानपुर को स्मार्ट सिटी मे बदलने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना
आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर सीएम श्री चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस कार्य मे जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवकों तथा आमजनो की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिसके तहत स्थानीय संसाधनों का उपयोग तथा नगर एवं ग्राम के लोगों का कौशल उन्नयन कर स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति, स्थानीय स्तर पर ही करने का प्रयास किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
जनसेवा मे नहीं होगी कमी
आजाक मंत्री ने युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास स्वरोजगार एवं उद्योग को बढावा देने संचालित योजनाओं तथा स्थानीय स्तर पर कराये जा रहे विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने निर्वाचित कर उन्हे जनसेवा का जो अवसर दिया है, उसे पूरा करने मे वे पीछे नहीं हटेंगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर संयुक्त संचालक नगरीय विकास मकबूल खान, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुरेंद्र तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, जनप्रतिनिधि हरीश विश्वकर्मा, रसिक खण्डेलवाल, सुरेश तिवारी, अरूण त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, नागेंद्र पटेल, संतोष द्विवेदी सचिव, संजू बसाक, वीरेन्द्र दुबे, प्रदीप तिवारी, केशव विश्वकर्मा, ईश्वरी प्रताप सिंह, बाल्मीकि राय, नत्थूलाल कुशवाहा सहित बडी संख्या मे आसपास ग्रामों के लोग उपस्थित थे।