मवेशी चराने से नाराज हो कर मारपीट

मवेशी चराने से नाराज हो कर मारपीट
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा मे एक व्यक्ति से मवेशी चराने की बात पर मारपीट मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दसई पिता मनुआ बैगा बुधवार की सुबह गांव के ढूहड़ा हार मे मवेशी चराने गया हुआ था। लौटने के दौरान तीरथ व गेंदू पिता कोल्हा बैगा ने दसई को रोक लिया और कहने कि यहां मवेशी चराने क्यों आते हो। ऐसा कह कर दोनो भाईयों ने दसई से मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तीरथ बैगा एवं गेंदलाल बैगा पिता कोल्हा बैगा के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

सड़कों पर लगाई जा रही दुकाने
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील मुख्यालय स्थित गांधी चौक के समीप एनएच 43 रोड़ पर शासकीय भूूमि पर लगाई जा रही दुकानो के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बताया गया है कि इस स्थान पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या मे फल, चाट, फुलकी के ठेले तथा सब्जी की दुकाने लगाई जाती है, जिससे आम लोगों को आवागमन मे भारी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मार्ग पर बार-बार जाम लगता रहता है। सूत्रों के मुताबिक नगर पलिका कर्मी व्यापारियों से अवैध वसूली कर उन्हे मनमाने तौर पर दुकाने लगाने की छूट दे देते हैं। जिससे व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उर्दना मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक शिव प्रसाद पिता बल्देव बैगा 31 निवासी ग्राम उर्दना के साथ गांव के ही सेठप्रसाद बैगा, मूंगिया बाई बैगा द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

शराब सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करनपुर मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष राय पिता भगवानदीन राय 35 निवासी ग्राम कंचनपुर जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये करनपुरा तिराहा के पास शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 16 पाव अंग्रेजी विस्की,गोवा शराब जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *