कुत्ते के हमले मे घायल को नहीं दिया जा रहा रैबीज का इंजेक्शन
बिरसिंहपुर पाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सुविधाओं का आभाव अब लोगों की जान को जोखिम मे डाल रहा है। इतना ही नहीं स्थानीय चिकित्सक व स्वास्थ्य अमला गंभीर मामलों को भी हल्के मे ले रहा है, जिससे आये दिन मरीजों के लिये आफत खड़ी हो रही है। और तो और केन्द्र मे सामान्य दवाईयां तक उपलब्ध नहीं हैं। जिसका उदाहरण एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब नगर के विजय सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी को कुत्ते ने काट लिया। बताया गया है कि सोनी को गत 5 जनवरी 2021 को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। जब वह अस्पताल पहुंचा तो काफी मशक्कत के बाद उसे रैबीज का इंजेक्शन दिया गया। दोबारा 8 जनवरी को उसे पुन: इंजेक्शन के लिए बुलाया गया परंतु इस बार इंजेक्शन नही दिया गया। काफी देर तक यहां-वहां भटकने के बाद भी विजय सोनी की सुनवाई नहीं हुई तो उसने फोन पर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाई, जिस पर उन्होने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। पीडि़त ने बताया है कि इस पर भी वह घंटो इतजार करता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: वह थक हार कर वापस अपने घर आ गया। उल्लेखनीय है कि कुत्ते का शिकार मरीज को रैबीज का खतरा बना रहता है। जिसकेे निदान के लिये इंजेक्शन का पूरा डोज अत्यंत आवश्यक है। यह जानते हुए भी कि यह एक जानलेवा रोग है, अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को दवा उपलब्ध न कराना घोर लापरवाही की श्रेणी मे आता है।
मरीज पर भारी अस्पताल की लापरवाही
Advertisements
Advertisements