भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार तेजी आ रही है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन २२ नए संक्रमित आए हैं। इसमें ८२ प्रतिशत मामले इंदौर, जबलपुर, भोपाल से हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा ९ संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में ६, भोपाल में ३, अनूपपुर और धार में २-२ पॉजिटिव आए हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को संक्रमितों की संख्या पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रदेश में पिछले ४ दिनों में ११ जिलों में ७३ संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और जबलपुर में १७-१७ संक्रमित हैं। इसके बाद भोपाल में १२ नए मामले आए हैं। वहीं, सागर में ८, धार में ५, राजगढ़ और खरगौन में ४-४, उज्जैन में २, अनूपपुर में २, ग्वालियर- बैतूल में १-१ संक्रमित मिले हैं।
मप्र मे लगातार दूसरे दिन कोरोना के 22 नये केस
Advertisements
Advertisements