मनोरंजन और आर्थिक उन्नति का साधन बने खेल

मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे हुआ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल
मानपुर। खेलों का समाज और जीवन मे विशेष महत्व है। इससे व्यक्ति को स्फूर्ति और एकाग्रता तो मिलती ही है। अनुशासन तथा सद्भाव का भी संचार होता है। मान्यता है कि किसी जमाने मे समय व्यतीत करने के खेलों का उदय हुआ था, जो अब लोकप्रियता, मनोरंजन के सांथ आर्थिक उन्नति का साधन बन गये हैं। कई छोटे-छोटे देशों की अर्थव्यवस्था का आधार खेल है। केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों के कारण छोटी-छोटी जगहों से निकले खिलाड़ी देश और दुनिया मे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हे प्रोत्साहन देने का सिलसिला जारी रखेगी। उक्त आशय के उद्गार प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम गोरैया मे आयोजित ग्रामीण क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किये।
खेलों मे बढ़ा भारत का दबदबा
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय पटल पर भारत का दबदबा और बढ़ गया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य मे खेलों के विकास के प्रति संकल्पित भावना से कार्य कर रही है, जिसका लाभ प्रतिभाओं को मिल रहा है, जो निखर कर लगातार सामने आ रही हैं। सरकार द्वारा जहां खेल प्रशिक्षण संस्थानों मे बढ़ोत्तरी की गई है, वहीं खिलाडिय़ों के मानदेय, सुविधाओं तथा पुरस्कार राशि मे काफी वृद्धि हुई है।
सीएम ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों की मेजबानी स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन मध्यप्रदेश मे कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को नये अवसर मिलेगे तथा वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कर सकेंगे।
हार-जीत नहीं, प्रदर्शन महत्वपूर्ण
गोरैया मे चल रही ग्रामीण किक्रेट खेल प्रतियोगिता का समापन जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर प्रतियोगिता का फायनल मैच खुसरवाह और बस्कुटा के मध्य खेला गया, जिसमे बस्कुटा की टीम विजयी रही। फायनल मैच का आखों देखा हाल स्थानीय आदिवासी युवक कपिल बैगा ने अपने शानदार अंदाज मे सुनाया। मंत्री द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को 10-10 हजार रूपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई। जबकि 2100-2100 रूपये टीमो के कप्तानो को प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। इसमे हार जीत नही बेहतर प्रदर्शन महत्वपूर्ण है। समापन समारोह मे जनपद सदस्य हरि सिंह मरावी, ग्राम पंचायत रोहनिया के सरपंच अनिल सिंह, मनोज गुप्ता, सूरजपाल सिंह, नीलबिहारी सिंह, हेमंत परिहार, गुलजार सिंह सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *