बांधवभूमि, उमरिया
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सनत कुमार कश्यप के मार्ग दर्शन मे एडीआर सेंटर भवन जिला न्यायालय परिसर मे 11 मार्च को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती संगीता पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित के द्वारा चर्चा की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यस्थता से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों के बारे मे एवं नेशनल लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संगीता पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरपी अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीशधर्मेन्द्र खण्डायत, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सुश्री खालिदा तनवीर, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश राजन गुप्ता, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती अमृता मिश्रा, प्रशिक्षित मीडिएटर, ट्रेनी न्यायाधीशगण, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम उमरिया के चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेन्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी एवं न्यायालय उमरिया के समस्त पैनल लॉयर उपस्थित थे।
हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि कक्षा 10वी गणित विषय का परीक्षा सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली, शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली, शासकीय हाई स्कूल किरनताल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौरोजाबाद, शासकीय कुमारमंगलम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौरोजाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों मे परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित पाई गई। परीक्षा मे कुल दर्ज 8103 दर्ज कुल छात्रों में 7888 छात्रों ने परीक्षा दी वहीं, 251 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किये गए।