मध्यप्रदेश मीडिया संघ की बैठक संपन्न
उमरिया। मप्र मीडिया संघ की नव गठित जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष राजा तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस मौके पर संघ के नये सदस्यों वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सोनी एवं संजय तिवारी का स्वागत किया गया। बैठक मे जिलाध्यक्ष राजा तिवारी ने संघ के विचार और रुपरेखा पेश करते हुए जिले की नवीन कार्यकारणी के गठन आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उपस्थित पत्रकारों से सुझाव लिये। श्री तिवारी ने प्राप्त सुझावों पर शीघ्र अमल का आश्वासन दिया। बैठक के उपरांत सभी पत्रकारों ने नेकी की दीवार आनंदम पहुंच कर कपड़े दान किये। इस मौके पर उन्होने नागरिकों से दीन दुखियों की मदद करने की अपील की है। बैठक मे राकेश दर्दवंशी, दीपम दर्दवंशी, हीरा सिंह चंदेल, नरेंद्र कुमार शर्मा, योगेश खण्डेलवाल, सुरेश सिंह राठौर, हेमंत बर्मन, दुर्गेश रजक, आकाश प्रजापति सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।