भोपाल। नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच गए है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.20 रुपए पहुंच गए। यह दाम देशभर में सर्वाधिक है। वहीं, डीजल का दाम 85 रुपए प्रति लीटर के पास पहुंच गया है। मप्र कांग्रेस के विधायकों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में साईकिल से विधानसभा जाने का ऐलान किया है।देशभर में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। इससे सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। इसका सर्वाधिक असर अनूपपुर में देखने को मिला। यहां प्रीमियम पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर हो गया। हालांकि, सामान्य पेट्रोल 97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक टैक्स लगता है। केंद्र सरकार वेट और एक्साइज टैक्स में कमी नहीं कर रही है। दूसरी ओर, मप्र में पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट के अलावा 4.50 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त कर लगाया जाता है। वहीं, डीजल पर 23 फीसदी वैट और 3 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त कर लगाया जाता है। इसी वजह से मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपए के पार
Advertisements
Advertisements