मदरसा के नाम पर शासन को लगाया जा रहा चूना 

हनीफिया तालीमुल इस्लाम समिति पर फर्जी संस्थान चलाने का लगा आरोप
शहडोल। अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीनस्थ फर्जी शिक्षण संस्थाएं संचालित कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने का गोरखधंधा इन दिनों जिले में जोर-शोर से जारी है। हालिया उदाहरण के रूप में हनीफिया तालीमुल इस्लाम समिति द्वारा संचालित मदरसा को लिया जा सकता है जिसके नाम पर हर साल लाखों रुपए का खेल समिति के तथाकथित संचालकों द्वारा खेला जा रहा है।जिले के जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लपरी में हनीफिया तालीमुल इस्लाम नामक एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा कागजों में मदरसे का संचालन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। इस मदरसे में न तो बच्चे हैं, और ना ही मदरसा जैसे किसी शिक्षण संस्थान का संचालन हो रहा है लेकिन शासन से प्रतिवर्ष लाखों रुपए की अनुदान राशि हड़पी जा रही है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने से फर्जीवाड़ा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ग्राम लपरी निवासी मोहम्मद जमील, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद रऊफ, मोहम्मद शकूर, मोहम्मद मकबूल आदि ने सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के नाम संबोधित शिकायत पत्र में उक्त आशय की जानकारी देते हुए मदरसा के नाम पर फर्जीवाड़ा कर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने एवं शासन से हड़पी गई राशि की वसूली किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि समिति के तथाकथित कर्ता-धर्ता में शासन को गलत जानकारी देकर मदरसा भवन निर्माण हेतु राशि भी संग्रहित की लेकिन न तो भवन बना और ना ही संस्था संचालित हो रही है। यह भी आरोपित किया गया है कि मदरसा के दाखिल खारिज रजिस्टर में बच्चों के नाम तो लिखे हुए हैं लेकिन जब मदरसा चलता ही नहीं तो बच्चे आखिर कहां से तालीम हासिल करेंगे। शिकायतकर्ताओं ने सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदरसा के नाम पर किए जाने वाले फर्जीवाड़े को रोक कर कथित तौर पर हड़पी गई शासन की राशि की वसूली कर फर्जी संस्थान को बंद कराए जाने की मांग की है। उन्होंने फर्जी संस्थान चलाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है।
अवैध रेत का परिवहन करते 2 ट्रैक्टर पहुंचे थाने
शहडोल। जिले की ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को पकड़ा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ग्राम खामडाड में समधिन नदी टांघर घाट से दो ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन कर लोड कर परिवहन कर रहे है। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर देखा तो दो बिना नंबर के ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखे। जिसे रोकवाकर चालको से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम दलवीर खैरवार उम्र 30 वर्ष निवासी खमडाड एवं दूसरे ने राहुल खैरवार उम्र 27 वर्ष निवासी खामडाड का होना बताये। आरोपी चालको से वाहन एवं रेत परिवहन संबंधी कागजात मांगने पर उन्होने कोई बैध दस्तावेज न होना बताया। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा दोनो ट्रैक्टरो को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चालको एवं वाहन मालिक नारेन्द्र गुप्ता पिता अरूण गुप्ता निवासी ग्राम खामडाड एवं रावेन्द्र कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा निवासी ब्यौहारी के विरुद्ध भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में सउनि0 सूर्यप्रताप सिंह परिहार, आर0 रावेन्द्र वर्मा एवं नीरज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *