मतदान मे न लगायें सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की ड्यूटी
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने अधिकारियों को नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर समस्त आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये हैं ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके। वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि निर्वाचन मे लगने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आंकलन करें साथ ही मतदान दल गठन करने के लिए मतदान केन्द्रो की संख्या से 10 प्रतिशत अधिक दलों का गठन किया जाय। संवेदनशील, वर्नलेविल मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उनका भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था की जाय, जिससे लॉ-एंड-आर्डर की स्थिति न बनें। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान दल का गठन पी4 अथवा पी$4 के आधार पर किया जाय। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जांय, बरसात के मौसम को देखते हुए आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुडे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्वक प्रशिक्षण दिया जाए तथा पी-1 से पी-4 तक के सभी अधिकारियों को दायित्व समझाया जाए और उन्हें इस प्रकार दक्ष बनाया जाए कि वे निर्वाचन का कार्य अच्छे ढंग से कर सकें।
मुनादी कर करायें प्रचार
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने राकेश सिंह कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्रचार-प्रसार, मुनादी तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से करायें। आवश्यकतानुसार परिसरदूतों की नियुक्ति कर उनका सहयोग लिया जाय। मतपत्र प्रिटिंग के लिए प्रेस मालिकों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैठक लेकर निर्धारित समय मे मतपत्र पिं्रट कराना सुनिश्चित करें। जिला कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसे 24 घंटे संचालित रखें। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 जो कि मतपत्रों से होना है उसके लिए मतदान पेटियों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 प्रतिशत मतदान पेटी रिजर्व मे भी रखें और जिन जिलों में कई चरणों में मतदान होना है तो प्रथम चरण की मतदान पेटियों को तृतीय चरण में एवं द्वितीय चरण की पेटियां चौथे चरण मे उपयोग किया जाय।
बनायें परिवहन व्यवस्था
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान दलों के आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था, रूट चार्ट बना लें साथ ही पंचायत मतगणना के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकतर गणना मतदान स्थल पर हो विशेष परिस्थिति मे ही विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों का सेवानिवृत्त 6 माह से कम है उनकी मतदान मे डयूटी न लगाई जाए और मतदान केन्द्रों में यदि महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि दो महिला कर्मचारियों की ड्यूटी एक साथ लगाई जाए। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने डिवीजनवाईज निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।
मतदान मे न लगायें सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की ड्यूटी
Advertisements
Advertisements