मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी
शासकीय महाविद्यालय पाली मे जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, कलेक्टर-एसपी रहे मौजूद
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के शासकीय महाविद्यालय पाली मे गत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्ध ने कहा कि लोकतंत्र मे नागरिक मतदान के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाते हैं। मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। हमे जाति, धर्म लालच एवं भय छोड़कर मतदान अवश्य करना चाहिये। जनतंत्र जनता का जनता के लिए और जनता द्वारा संचालित होता है। जनतंत्र मे मतदाता की सहभागिता सबसे अहम होती है। वर्तमान मे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सभी युवा स्वयं का नाम तो मतदाता सूची में जुड़वाएं ही, साथ ही अपने माता, पिता पड़ोसी तथा गांव के लोगो की भी इस कार्य मे मदद करें। ऐसे लोग जो गांव मे नही रह रहे है या मृत हो चुके है, उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएं। आवश्कतानुसार संशोधन भी करा सकते है। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि सभी युवा समाज मे सकारात्मकता लाने के लिए अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि सभी लोग स्वयं के सांथ अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होने बताया कि मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा इस दिन सभी मतदाता लोकतंत्र को सजीव बनाये रखने के लिए मतदान की आहुति देंगे। कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उमावि एवं शासकीा बालक उमावि के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। जबकि जन अभियान परिषद के वालेटिंयर्स ने गीत के माध्यम मतदाता जागरूकता की अलख जगाई। इस अवसर पर एसडीएम पाली टीआर नाग, तहसीलदार दिलीप सोनी सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।