मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने चलाया अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुदारिया मे युवा टीम द्वारा बीएलओ के सांथ 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जुड़वाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बीएलओ सुदामा बंसल ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जा कर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने, हटाने तथा त्रुटि सुधार का कार्य किया जा रहा है। युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने समस्त युवाओं से इस कार्य मे अपना योगदान देने की अपील की है। इस अवसर पर बीएलओ सुदामा बंसल, हिमांशु तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा, खुशी सेन, सुनील प्रजापति, लक्ष्मी सिंह, मुकेश सिंह, हिना सिंह, पवन कुमार, संजना सिंह, पूजा सिंह आदि उपस्थित थे।
नायब तहसीलदार ने लिया राजस्व सेवा अभियान का जायजा
उमरिया। नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम अमड़ी का औचक निरीक्षण किया तथा इसके तहत की जा रही कार्यवाहियो के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले राशन का वितरण भी पीओएस मशीन के माध्यम से कराया।