मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की 31 मार्च
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट-मेरा भविष्य तथा एक वोट का महत्व प्रतियोगिताओं की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगितायें होगी। जिनमे क्विज, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, लेखन, गायन, वीडियो बनाना और पोस्टर डिजाइन शामिल है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने जिले के समस्त ईआरओ तथा एईआरओ को निर्र्देश दिए हैं कि जिले मे संचालित महाविद्यालयों के प्राचार्यो से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं मे भाग लेने हेतु प्रेरित करें। सांथ ही इन प्रतियोगिताओं से संबंधित फोटो संबंधित वेबसाईट पर अपलोड करें।