मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

जनपद पंचायत बुढार मे लगभग 60.6 एवं गोहपारू मे 65.1 प्रतिशत हुई वोटिंग
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मददेनजर जिले के जनपद पंचायत बुढार एवं जनपद पंचायत गोहपारू में आज तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बुढार में 3 बजे तक लगभग 60.6 प्रतिशत एवं गोहपारू में 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ। तृतीय चरण के मतदान में मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक अपने ग्राम पंचायतों के विकास हेतु प्रत्याषियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मददेनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिले के जनपद पंचायत बुढार के सेमरा, कुम्हारी, गिरवा, कटकोना में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को निर्देषित किया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाए, महिला एवं पुरूषों की अलग-अलग कतार लगाई जाए साथ ही दिव्यांगजन एवं वृद्वजनों को मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिष्चित किया जाए।
कलेक्टर ने मतदान करने आए मतदाताओं से चर्चा की और सभी को बढ़ चढ़कर मतदान करने एवं सभी को निर्भय होकर से मतदान करने की समझाईश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयेाग की मंशा है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करे। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी एनआरएलएम विष्णुकांत विष्वकर्मा, निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे उपस्थित थें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *