हालात फिलहाल स्थिर, राज्य के 1,100 लोग असम में दाखिल हुए
इंफाल । मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गोली लगने की वजह से घायल हुए 100 से ज्यादा लोगों का इलाज फिलहाल रीम्स इंफाल और जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चल रहा है। मणिपुर में हालात फिलहाल स्थिर हैं और जन-जीवन सामान्य हो रहा है। यहां शनिवार सुबह दुकानें खुलीं और सड़कों पर कारें दौड़ती नजर आईं। इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है। वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मणिपुर के जिरीबाम जिले और आसपास के इलाकों से 1,100 से ज्यादा लोग इंटर-स्टेट बॉर्डर पार करके असम के कछार जिले में दाखिल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग कुकी समुदाय हैं और उन्हें डर है कि जिन प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को उन पर हमला किया था, उन्होंने उनके घरों को भी तहस-नहस कर दिया होगा। इसलिए वे लोग अपनी सुरक्षा के लिए कछार भाग आए।
मणिपुर हिंसा मे अब तक 54 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements