सुप्रीम कोर्ट ने राज्य से मांगी एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट
नई दिल्ली । मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। इंफाल से लगभग 70 किमी दक्षिण-पूर्व में रात भर चली गोलीबारी में कम से कम पांच अन्य घायल हो गए। इससे पहले रविवार सुबह बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर फिर से दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए। इस हिंसा में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चौथे का सिर काट दिया गया।सीएम एन बीरेन सिंह ने कुंबी विधानसभा सीट के अंतर्गत घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों को पूरी सुरक्षा देने का वादा किया। इस बीच कुकी समुदाय की ओर से आर्मी प्रोटेक्शन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।कोर्ट ने मणिपुर सरकार से राज्य में जातीय हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर एक हफ्ते के अंदर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले पर अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। वहीं सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।
मणिपुर में हिंसा, 4 की मौत
Advertisements
Advertisements