मणिपुर में आतंकियों के हमले में सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी, बेटे तथा चार अन्य जवान मारे गए

इंफाल। मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और बेटे तथा चार अन्य जवान मारे गए हैं। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। मणिपुर पुलिस के खुफिया सूत्रों ने बताया कि इस हमले के पीछे इलाके में सक्रिय 3-4 आतंकवादी समूहों की एक संयुक्त टीम का हाथ हो सकता है। हमले में पहले आईईडी ब्लास्ट हुआ और फिर सड़क के दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई। मणिपुर मुठभेड़ पर डीजी असम राइफल्स ने अपने बयान में कहा कि 13 नवंबर को 11 बजे असम राइफल्स के एक काफिले पर थिंगघाट, मणिपुर में विद्रोहियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया। 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित पांच जवानों ने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है। घटना में कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चे की भी जान चली गई। डीजी और असम राइफल्स के सभी रैंक ने बहादुर सैनिकों और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  सूत्रों ने बताया कि 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी शनिवार को एक फॉरवर्ड कैंप गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे जब उनके काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे मणिपुर के आतंकी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ है। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन। बिरेन सिंह ने आर्मी अफसर और उनके परिवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काउंटर ऑपरेशन शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के समेत कुछ जवानों की आज मौत हो गई है। राज्य पुलिस और पैरा मिलेट्री आतंकियों को पकड़ने के काम में लगी हुई है। दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा

 सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा:नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट मे लिखा “मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर अपने अपने ट्वीट मे लिखा “मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। देश ने सीओ 46 एआर के को और उन्के परिजनों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। गौरतलब है कि13 नवंबर सुबह 11 बजे असम राइफल्स के एक काफिले पर थिंगघाट, मणिपुर में विद्रोहियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित पांच जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी। घटना में कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चे की भी जान चली गई। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बनर्जी ने एक ट्वीटर में कहा है ” मैं मणिपुर में 46 असम राइफल्स के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए नृशंस हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मुझे यह जानकर दुख होता है कि हमने सीओ और उनके परिवार के सदस्यों सहित पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया है। उन्होंने कहा है “शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। पूरा देश इंसाफ का इंतजार कर रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *