बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद मुख्यालय के सिद्धि विनायक वार्ड स्थित मढिय़ा टोला निवासी श्यामलाल कुशवाहा के निवास पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व गत दिवस विशाल कलश रथ यात्रा निकाली गई, जोकि नगर के देवी मंदिर मढिय़ा धाम होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हो गई। कलश यात्रा मे भारी तादाद मे महिला-पुरुषों के अलावा बुजुर्ग और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भगवत कथा का वाचन प्रतिदिन अपरान्ह 3 से सायं 7 बजे तक व्यास पीठाधीश्वर आचार्य सचिन शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। मानपुर क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से इस महान आयोजन मे उपस्थित हो कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
मढिय़ा टोला मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
Advertisements
Advertisements