एमपी बिरला सीमेंट ने किया सरपंच-सचिव सम्मेलन का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी एमपी बिरला सीमेंट द्वारा गत दिवस नगर मे सरपंच-सचिव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर तकनीकी अधिकारी अनूप नायक द्वारा कंपनी के उत्पाद बिरला परफेक्ट सीमेंट की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि परफेक्ट एक गुणवत्तापूर्ण सीमेंट है। मजबूत निर्माण के लिये इसका उपयोग करना फायदेमंद है। इसके अलावा सम्मेलन मे कंपनी के सीलन रोधक सीमेंट रक्षक का डेमो दिया गया। सांथ कंपनी द्वारा निर्मित वाटर प्रूफ केमिकल आईडब्ल्यूपी एवं परफेक्ट प्लस वॉल पुट्टी के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के सेल्स मैनेजर अरुण महेश्वरी तथा कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट राजेश सरावगी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बालेन्द्र शुक्ला एवं डामेश्वर सिंह का विशेष योगदान था।
मजबूत निर्माण के लिये करें परफेक्ट-रक्षक का उपयोग
Advertisements
Advertisements