अमरपुर/विजय द्विवेदी। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलौध के पास पौंड़ी घाट मे मछली मारने की बात पर हुए विवाद मे ठेकेदार के लोगों द्वारा एक मछुआरे पर गोली चलाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस घटना मे प्रताप सिंह लोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि आरोपी मछली ठेकेदार के गुर्गे हैं। जिन्होने 12 बोर की बंदूक से प्रताप सिंह पर फायर कर दिया। इनमे से एक आरोपी का नाम ग्राम मौदहा निवासी लवकुश लोनी बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 307 एवं 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सेंधमारी कर जेवरात चोरी
इसी थाना क्षेत्र के ग्राम चितरांव मे अज्ञात बदमाश बीती रात राजू पिता ददिया यादव के मकान मे सेंधमारी कर घुसे और वहां रखे जेवरात ले गये। बताया गया है कि बिजली न होने का फायदा उठा कर चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दे दिया। चोरीशुदा माल की कीमत करीब 80 हजार है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।