बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम हड़हा मे मछली मारने के दौरान बारूद फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम गोविंद बैगा 45 निवासी हड़हा बताया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोविंद बैगा नदी मे मछली मारने गया था, जिसके लिये उसने पानी मे बारूद से भरा गुटका लगाया और दगानी के लिये आग लगा कर उसे फेंकने की कोशिश की, तभी वह तेज धमाके से फट गया। इस घटना मे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
मछली मारने के दौरान फटा बारूद, युवक की मौत
Advertisements
Advertisements