बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मछली पालन आदि के लिये हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत जिले के ग्रामीण तालाबों मे झींगापालन तथा स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना की जायेगी। वर्ष 2023-24 हेतु ग्रामीण तालाबो मे झीगापालन के 10 हेक्टेयर जलक्षेत्र (सामान्य वर्ग 6 हेक्टेयर एवं अनुसूचित जनजाति 4 हेक्टेयर) का लक्ष्य है। जिसके लिये मत्स्य कृषक अपना आवेदन विभागीय कार्यालय मे 20 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिये आवेदक के पास शासकीय तालाब, जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर होना अनिवार्य है।
स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना
ताजी एवं हाइजेनिक मत्स्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले मे वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु सामान्य वर्ग का 1 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2 सहित कुल 3 लक्ष्य प्राप्त हुए है। प्रति फिश पार्लर की इकाई लागत 5 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। जिसमे से चयनित हितग्राही को इकाई लागत का 10 प्रतिशत अंशदान के रूप मे संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पालिका अथवा नगर पंचायत मे जमा करना होगा। इसके लिये हितग्राही को 1000 रूपये प्रति मांह फिश पार्लर का किराया देना होगा। योजना अंतर्गत सभी वर्ग के मछली विक्रेता, स्वसहायता समूह, मछुआ समूह, मछुआ सहकारी समिति के सदस्य पात्र होंगे।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
स्मार्ट फिश पार्लर का निर्माण संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा। आवेदक को अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी और ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत का भूमि आवंटन सहमति पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
मछली पालन हेतु हितग्राहियों के आवेदन आमंत्रित
Advertisements
Advertisements