मंहगी शराब बेंचने पर दुकानो का लायसेंस निलंबित

टेस्ट परचेस मे फंसे दुकानदारों पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
निर्धारित अधिकतक खुदरा मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने जिले की दो शराब दुकानो का लायसेंस एक दिवस के लिये निलंबित कर दिया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिये मां नर्मदा कृपा कम्पोजिट मदिरा समूह उमरिया एवं चंदिया के पक्ष मे अनुज्ञप्ति स्वीकृति की गई है। गत 14 अप्रैल 2023 को आबकारी उप निरीक्षक हनुमान सिंह चौहान द्वारा कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान चंदिया, कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान चंदिया, कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान उमरिया एवं कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान उमरिया मे टेस्ट परचेज कराया गया। इस दौरान वहां अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य से अधिक दर पर शराब का विक्रय होना पाया गया। यह कृत्य सामान्य लायसेंस शर्त क्रमांक 16 का उल्लंघन है। अनुज्ञप्ति की शर्तो का उल्लंघन और अनियमितता पाये जाने पर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 31 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये उपरोक्त मदिरा दुकानो का लायसेंस 1 दिवस अर्थात 3 जून तक के लिये निलंबित कर दिया गया है। जबकि मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 39 (बी) एवं (सी) का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधितों पर 10 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित किया गया है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मे पंजीयन करायें जिले के व्यवसायी एवं औद्योगिक संस्थायेंं 
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ प्रदेश के युवाओं के कौशल उन्नयन का अवसर उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से 18 से 29 वर्ष के मध्यप्रदेश मे निवास करने वाले युवा, जो आईटीआई का प्रशिक्षण, कक्षा 12वीं या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त कर चुके हो, लाभ ले सकते है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि 7 जून 2023 से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का पंजीयन शुरू होगा। 15 जून से युवाओं का पंजीयन प्रारंभ होगा। 15 जुलाई से युवाओं का प्लेसमेंट होगा। 31 जुलाई से सरकार और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का अनुबंध होगा तथा 1 अगस्त 2023 से युवा काम करना शुरू कर देंगे। कलेक्टर ने जिले के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा औद्योगिक इकाईयों के संचालकों की बैठक लेकर प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया। सांथ ही जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देकर उन्हें प्लेसमेंट देने की अपील की। बैठक मे अपर कलेक्टर केसी बोपचे, प्राचार्य महाविद्यालय सीबी सोदिया, महाप्रबंधक उद्योग दिनेश मर्सकोले, जिला प्रबंधक एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवशंकर शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, आईटीआई के प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दीपक गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री तथा कैट के अध्यक्ष कीर्ति सोनी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *