मंहगाई का विरोध करेगी युवा कांग्रेस

मंहगाई का विरोध करेगी युवा कांग्रेस
17 जुलाई तक विधानसभाओं मे निकाली जायेंगी साईकिल रैलियां
उमरिया। देश मे बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर मे आगामी 17 जुलाई तक विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने बताया कि केन्द्र एवं मप्र की भाजपा सरकार की सांठगांठ से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस से लेकर खाद्य वस्तुओं तक हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। आर्थिक किल्लत के कारण ही मध्यप्रदेश पर गरीबी और कुपोषण कलंक लगा हुआ है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, मंहगाई, गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया तथा संगठन प्रभारी सुश्री वंदना बेन के निर्देशानुसार जिले की दोनो विधानसभाओं मे आगामी 17 जुलाई तक साईकिल रैलियां निकाली जायेंगी। सांथ ही ताली और थाली बजाकर कुंभकर्णीय नींद मे सोई केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों को जगाने का काम किया जायेगा। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिले की दोनो विधानसभाओं मे प्रदर्शन सुचारू और प्रभावी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले से प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने दोनो विधानसभा इकाईयों के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि समयावधि मे अपने-अपने मुख्यालयों मे अनिवार्य रूप से चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित करें। जिसमे जिला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सहित सभी मोर्चा-प्रकाष्ठों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करें। सांथ ही कार्यक्रम का प्रतिवेदन मय पेपर कटिंग के प्रस्तुत करें ताकि उसे प्रदेश संगठन को अग्रेषित किया जा सके।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “मंहगाई का विरोध करेगी युवा कांग्रेस

  1. It’s genuinely a good and useful bit of info. I’m happy that you merely shared this handy details with us. Be sure to stay us up to date similar to this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *