मंहगाई और बिजली समस्या के विरोध मे युवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज

मंहगाई और बिजली समस्या के विरोध मे युवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज
उमरिया। बिजली समस्या और मंहगाई के मुद्दे पर युवा कांग्रेस द्वारा आज जयस्तंभ के पास धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए युकां जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार की लापरवाही, मनमानी और भष्टाचार के कारण जिले मे महीनों से बिजली का भीषण संकट बना हुआ है। अघोषित बिजली कटौती, जले हुए ट्रांसफार्मर न बदले जाने एवं लो वोल्टेज के कारण किसानो की खड़ी फसलें बर्बाद हो रही है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई और व्यापार पूरी तरह ठप्प पड़ गया है। दूसरी ओर बढ़ती महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है। महगाई और बिजली समस्या के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा आज 9 सितंबर को 11 बजे से जयस्तंभ चौक उमरिया मे जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व विधायक श्री अजय सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी कांग्रेसजनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं किसान बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *