उज्जैन से होगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, प्रशासन ने की व्यवस्था
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज उज्जैन मे किये जाने वाले महालोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के मंदिरों मे किया जायेगा। इस अवसर पर उक्त स्थानो पर सायंकाल 5 बजे दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन के सीधे प्रसारण हेतु मंदिर प्रांगण मे टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोग प्रधानमंत्री का उद्बोधन देख व सुन सकें।
बनाये नोडल अधिकारी
कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मढ़ीबाग महरोई, सगरा उमरिया, सिद्ध बाबा मंदिर भरौला के लिए सतीष सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़, शिव मंदिर सिलौड़ी आशीष चतुर्वेदी प्रभारी तहसीलदार करकेली, अमोल आश्रम ठूठाकुदरी, श्रीराम मंदिर पीपल चौक, ज्वाला माता मंदिर उचेहरा नौरोजाबाद हेतु पंकज नयन तिवारी प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, बिरासिनी मंदिर तहसील पाली, बूढ़ी माता मंदिर चंदनिया, महामृत्युजंय मंदिर एमपीईबी कालोनी मलियागुड़ा के लिए रमेश परमार तहसीलदार तहसील पाली, छपरौड़ आश्रम, मडिय़ा माता का मंदिर मानपुर, दशरथ घाट भमरहा के कार्यक्रम के लिए एमपी विराट प्रभारी तहसीलदार, अमरपुर मेला के बगल मे बड़े हनुमान जी का मंदिर अमरपुर मार्कण्डेय ग्राम पडख़ुरी के कार्यक्रम के लिए राजेश पारस नायब तहसीलदार वृत्त अमरपुर, ज्वालामुखी आश्रम रोहनिया माला, दुधरिया मंदिर शिवपुरी मंदिर पनपथा के कार्यक्रम के लिए भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार वृत्त ताला तथा शिव चंडिका मंदिर के कार्यक्रम के लिए बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार चंदिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मंदिरों से देखेंगे महाकाल लोक
Advertisements
Advertisements