मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की शिव आराधना
उमरिया। शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना द्वारा महाशिवरात्रि पर नगर की प्रसिद्ध सिद्धपीठ सागरेश्वर धाम मे महाकाल आसुतोष भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर उन्होने महादेव से जिलेवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री सुश्री सिंह करीब 11 बजे मंदिर पहुंचीं थी। भगवान के दर्शन के उपरांत उन्होने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से सौहार्द भेंट कर उनका कुशल क्षेम भी जाना।