उमरिया। उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य के सपनों के अनुरूप स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर विद्युत विभाग ने राष्ट्रीय अभियान के तहत 27 व 28 जुलाई को बिजली महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस आयोजन के दौरान विभाग द्वारा वर्ष 2014 से लेकर अब तक की विभागीय उपलब्धियों और उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से उपभोक्ताओं को रूबरू कराते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे मंगल भवन मानपुर मे 27 जुलाई 2022 को प्रात: 11 बजे से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य 2047 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी तरह 28 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन उमरिया में प्रात:11 बजे से पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह होंगे।
मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे होगा बिजली महोत्सव का आयोजन
सुब्रोतो मुखर्जी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन आन
शहडोल। शहडोल संभाग में चल रहे चार दिवसीय सुब्रोतो मुखर्जी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 26 जुलाई को होगा। यह कार्यक्रम जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्यि में एवं जयसिंह मरावी विधायक जयसिंहनगर नगर की अध्यक्षता में तथा श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जैतपुर, श्रीमती उर्मिला कटारे नगरपालिका अध्यक्ष के विषिष्ट अतिथ्यि में समापन कार्यक्रम होगा।
Advertisements
Advertisements