उमरिया। मप्र शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 17 सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को आगंनगाबाडी केन्द्रो के माध्यम से होने वाले दूध वितरण का शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन मे कुपोषण से मुक्ति की जिला कार्य योजना का विमोचन भी किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह करेंगे।