मंत्री ने पडख़ुरी, विधायक ने लालपुर मे दिखाई हरी झण्डी

संत रविदास जयंती पर विकास यात्रा का शुभारंभ, अनेक निर्माण कार्यो का हुआ शिलान्यास
बांधवभूमि, उमरिया
देश के महान संत रविदास की जयंती पर जिले मे विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शासन की जनजातीय मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह द्वारा पडख़ुरी हाई स्कूल से विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जबकि विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ मे जिला मुख्यालय के लालपुर स्थित सामुदायिक भवन से विधायक शिवनारायण सिंह ने रथ को रवाना किया। आयोजन मे धनुषधारी सिंह, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीएमओ ज्योति सिंह, जिला पंचायत सदस्य कैलाश सिंह, रामाधार चौधरी, सुशील रैदास, ननका चौधरी, सीएल वर्मा, उमा महोबिया, सुमित्रा दास सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
वंचित कों लाभ और समस्या का त्वरित निराकरण: मीना सिंह
पडख़ुरी मे आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान संत रविदास जयंती से पूरे प्रदेश मे विकास यात्रा शुरू की है। यह यात्रा गांव गांव पहुंचेगी। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुंचाना, छूटे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के सांथ स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है। हाल ही मे शासन ने आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर अन्य सभी को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश, पुस्तक, मध्याह्न भोजन, छात्र वृत्ति, महिलाओं को रोजगार से जोडऩे तथा प्रसूति सहायता आदि योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम मे मंत्री ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सांथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण भी किया।
दिख रहा जनता मे उत्साह:कलेक्टर
आयोजन को संबोधित करते जहुए कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि विकास यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर योजनाओं मे हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। विकास यात्रा मे शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ:ज्ञान सिंह
बांधवगढ़ मे आयोजन की शुरूआत पूर्व सांसद ज्ञान सिंह द्वारा संत रविदास के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। जिसके बाद कन्या पूजन हुआ और पात्र व चयनित हितग्राहियों को योजना से जुडे प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अपने उद्बोधन मे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे सरकार गरीब जनता का सर्वागीण विकास कर रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, प्रधानमंत्री आवास, संबल, आयुष्मान भारत योजना जैसी कई योजनाओ के माध्यम से लोगों को सीधे लाभ दिया जा रहा है। पूर्व सांसद ने बताया कि माघ पूर्णिमा 5 फरवरी से विकास यात्रा की शुरूआत की गई है। जो आगामी 20 दिनो तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम मे पहुंचेगी। इस यात्रा मे जनता से जुडी समस्याओं को सुन कर उनका निदान किया जायेगा। सांथ ही सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को प्रदान किया जायेगा।
15 वर्षो के विकास का प्रदर्शन:शिवनारायण
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि पूर्व मे प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनसमस्या निवारण कार्यक्रम संचालित किया था। जिसमे बांधवगढ विधानसभा के 38 हजार लोगों ने अपनी समस्याओं के आवेदन सौंपे थे। इनमे से 28 हजार आवेदनो का निराकरण किया जा चुका है। अब जनता को सीधे लाभ पहुचाने के उद्देश्य से विकास यात्रा शुरू की गई है। जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा पिछले15 वर्षो मे किये गये कार्यो का प्रदर्शन कर क्रियान्वयन की जानकारी साझा की जायेेगी। विधायक ने बताया है कि जिले के सर्वागीण विकास हेतु 5.82 करोड की लागत से जिला अस्पताल का विस्तार और 36 करोड की लागत से सीएम राईज स्कूल का निर्माण प्रगतिरत है। आने वाले दिनो मे जिले भर की महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत प्रति माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। आयोजन को शंभूलाल खट्टर और राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद एवं विधायक द्वारा समाजसेवियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं कई हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विकास यात्रा के अवसर पर बांधवगढ़ क्षेत्र मे करोड़ों रूपये के कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।
आयुष मेले मे हुआ निशुल्क उपचार
संत रविदास जयंती पर जिला आयुष विभाग द्वारा करकेली ब्लाक के लालपुर, मानपुर ब्लाक के पडख़ुरी, पाली ब्लाक के पाली मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों की निशुल्क जांच कर दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी डॉ, विनोद सिंह, डॉ.प्रदीप पटेल, डॉ. प्रदीप महोबिया, डॉ. तोषी यादव, डॉ. मोनिका गोरे, डॉ. प्रतीक मिश्र , डॉ. राकेश सोलंकी सहित पैरामेडीकल स्टाफ उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *