मंत्री ने किया सोन पर बन रही पुल का निरीक्षण

मंत्री ने किया सोन पर बन रही पुल का निरीक्षण
डूब क्षेत्र को शहडोल से जोडऩे 35 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के पास सोन नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। बताया गया है कि 35 करोड़ रूपये की लागत के इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके 2024 तक पूर्ण होने की संभावना है। पुल के निर्माण से जिले के डूब प्रभावित क्षेत्र शहडोल जिले जुड़ जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंन्द्र शुक्ला, एपी पटेल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भोलगढ़ मे किया जनसंपर्क
पुल निरीक्षण के उपरांत जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम भोलगढ़ मे स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे प्रदेश चौतरफा विकास कर रहा है। आवागमन के संसाधन एवं सड़क निर्माण के साथ ही बड़े-बड़े पुल पुलिया भी बनाये जा रहे है। प्रदेश मे रोजगार परक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आम जन को उनकी रूचि के अनुसार कौशल उन्नयन प्रशिक्षण और ग्रामीण महिलाओं को आजीविका परियोजना से जोड़कर आर्थिक एवं आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।
मई मे होंगे कन्याओं के विवाह
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने आयुष्मान कार्डधारक परिवारों को पांच लाख रूपये तक की निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की है। इसके अलावा बच्चों के लिये शिक्षा की व्यवस्था , लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या दान, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन आदि योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गो की आकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने बताया कि मई माह के दौरान जिले मे मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन संपन्न होने जा रहे है। ऐसे अभिभावक जो अपनी बेटी का ब्याह करना चाहते है, शीघ्र ही ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करायें।
बरगद के नीचे लगाई चौपाल
इस मौके पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने भोलगढ़ मे बरगद के नीचे चौपाल लगा कर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उल्लेखनीय की मंत्री जिला प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो का कुशलक्षेम जानने के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीण जन से आवश्यक रूप से लेती हैं। इस बार भी उन्होने स्थानीय लोगों से योजनावार चर्चा कर वस्तुस्थिति को जानने का प्रयास किया सांथ ही अधिकारियों को इस संबंध मे विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किये।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *