शहडोल/सोनू खान। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक और युवती की मौत का मामला आसमान आया है। जहां एशियन हॉस्पिटल में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती अपने मंगेतर से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिले में 3 दिन के अंदर महिलाओ की हत्या व आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले का पता लगाने में जुट गई है, कि किन परिस्थितियों में युवती की मौत हुई है ।
नवलपुर चुहरी की रहने वाली 22 वर्षीय पूजा सिह जिले के प्राइवेट एक्शन अस्पताल में काम करती है । सोहागपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकाना में रहती थी , जो कि आज सुबह अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के दौरान घर पर लगे पंखे में फांसी का फंदा लगाकर फांसी में झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई , मामले की जानकारी लगते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुच मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है और अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि युवती किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
उर्स व इज्तेमाई शादी प्रोग्राम आज
शहडोल। जिले के जैतपुर स्थित हजरत बाबा करामत शाह रहमतुल्लाह का उर्स मुबारक व इज्तिमाई शादी का प्रोग्राम 22 मार्च को आयोजित होगा । उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान व सेकेट्री चांद खान नियाज़ी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रति वर्ष भी बाबा करामत शाह का दो दिवसीय उर्स मुबारक व कव्वाली का आयोजन 22 मार्च से शुरू होगा ।जिसमें पहले दिन 22 मॉर्च को सुबह 9 बजे ग़ुस्ल ,संदल, व चादरपोशी की जाएगी। इसके बाद शाम को बाद नमाज़ मगरिब इज्तिमाई निकाह का आयोजन किया जाएगा ।जिसमे इस वर्ष 10 जोड़ो का निकाह कराकर उन्हें हदिया के रूप में सामान दिया जाएगा ।इसके बाद रात्रि 9 बजे तकरीर व 10 बजे से दरबारी कव्वाल आसिफ चिस्ती द्वारा कव्वाली पेश की जाएगी। अगले दिन 23 मार्च को कव्वाली का शानदार मुकबला होगा ।जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कव्वाल शरीफ परवाज व गुड़िया परवीन के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा ।कमेटी के पदाधिकारी द्वय रईस खान व चांद खान नियाजी से सभी अकीदत मंदो से ज्यादा से जतादा तादात में कार्यक्रम में शिरकत करने की गुजारिश की है।
महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला
शहडोल। जिले में महिला की मौत का एक और मामला सामने आया जहां घर के बिस्तर में एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है। महिला के मुह से झाग निकल रहा जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला को जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल लगाने में जुट गई है। कोतवाली अंर्तर्गत सोखी मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय मुबासरीन मिर्जा की घर के बिस्तर में संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है । जिसके मुह से झाग निकल रहा था, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही कि महिला को जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई होगी, फिलहाल पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई है। कि किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है।
Advertisements
Advertisements