भोपाल में निर्भया जैसी हैवानियत

भोपाल। भोपाल में 24 साल की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास करने के मामले में एक महीने बाद कोलार TI सुधीर अरजरिया पर गाज गिर गई है। भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद डीआईजी इरशाद वली ने TI की गलती मानते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही, जांच के लिए SIT गठित कर दी है। जांच हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह करेंगे। डीआईजी ने पत्र में कहा कि थाना प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई है। खास बात है कि सुबह टीआई को सस्पेंड करने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन बाद में इसे कारण बताओ नोटिस में बदल दिया गया। डीआईजी ने बताया कि घटना के बाद युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी ने छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में 16 जनवरी को FIR की गई थी। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। उसके बाद आरोपी की दो बार जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। वह अभी भी जेल में है। इस मामले में जांच के बाद दुष्कर्म और हत्या के प्रयास की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। SIT की जांच में तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो SI भी जांच में शामिल
CSP भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी SIT में दो SI और एक ASI को शामिल किया गया है। इसमें कोलार थाने की SI स्वेता शर्मा मुख्य विवेचना अधिकारी होंगी, जबकि गौतम नगर थाने के SI सुरेश प्रताप सिंह चंदेल के साथ शाहपुरा थाने के ASI उपेंद्र सिंह उनकी मदद करेंगे। टीम का मुख्य काम मामले में बरती गई लापरवाही की जांच करना है।
यह टीम प्रतिवेदन बनाएगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ को नेतृत्व में टीम गठित की गई है। ASP जोन-1 अंकित जयसवाल और कोतवाली CSP बिट्‌टू शर्मा को प्रतिवेदन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि मामले में आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।
चल नहीं पा रही पीड़ित
घटना के बाद से ही पीड़ित अस्पताल में भर्ती है। वह अपनी मां के साथ रहती है। उसने बताया कि वह चल फिर नहीं पा रही है। दोनों पैर में तकलीफ ज्यादा है। हालांकि वह पहले से काफी ठीक है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *