भोपाल में करणी सेना का आंदोलन खत्म

18 मांगों पर सरकार से बनी सहमति, आरक्षण समेत 4 मांगों पर कोई चर्चा नहीं

भोपालभोपाल के जंबूरी मैदान में चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। 21 सूत्रीय मांगों में से 18 मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है। आरक्षण, एट्रोसिटी समेत 3 मांगों के लिए कमेटी बनाई जाएगी। बुधवार देर शाम सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर से मिलने जंबूरी मैदान पहुंचे। यहां शेरपुर ने मंत्री भदौरिया को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरक्षण समेत 3 मांगों के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है। इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हैं। यह कमेटी हमारी 21 सूत्रीय मांगों की समीक्षा करेगी।
बिना अनुमति रास्ता रोककर अनशन पर बैठे थे
संगठन के लोग बीते चार दिनों से बिना अनुमति आम रास्ता रोककर भोपाल के महात्मा गांधी चौराहे पर धरना दे रहे थे। इनमें से 5 पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठ हुए थे। जबकि उन्होंने जम्बूरी मैदान में सम्मेलन के लिए पुलिस कमिश्नर से सिर्फ एक दिन (रविवार) के लिए अनुमति ली थी।अन्य संगठनों के समर्थन से यहां भीड़ बढ़ गई। ऐसे में महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी तिराहे तक रास्ता बंद है। इससे अवधपुरी और आसपास की 2 लाख की आबादी परेशान है। उन्हें डायवर्टेड रूट से लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं।राजधानी में चल रहे धरने की आग प्रदेश के दूसरे शहरों में फैल रही है। उज्जैन के महिदपुर में आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने झड़प की। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ा। खंडवा में दो दिन पहले CM का पुतला जलाने पर FIR हुई है। आगर और शाजापुर में भी CM के पुतले जलाए गए।
 सरकार कमेटी बनाने को तैयार:गृहमंत्री 
धरने और अनशन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदर्शनकारी हमारे अपने हैं। कोई गैर नहीं। हम भाइयों में आपस में कोई बैर नहीं। उनसे चर्चा करेंगे, आग्रह करेंगे, निवेदन करेंगे। मेरा मानना है कि हमारे स्वजन हैं, मान जाएंगे। करणी सेना परिवार सर्व समाज के संगठन मंत्री शैलेंद्र झाला ने बताया कि मप्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बात हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी बातचीत हुई है। अरविंद भदौरिया से भी चर्चा हुई है। सरकार कमेटी बनाने को तैयार है। अनशन कमेटी बनने के बाद टूटेगा। मांगों पर सहमति भी बनी है। लेकिन, लिखित में देने में असमंजस की स्थिति है।
CM को गालियां देने के VIDEO सामने आए
भोपाल में आंदोलन के बीच कई ऐसे VIDEO भी सामने आ रहे हैं, जिसमें अपशब्दों का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गालियां देने पर पिपलानी पुलिस इन VIDEO की जांच कर रही है। CM को अपशब्द कहने के तीन VIDEO सामने आए हैं। पुलिस ने इन्हें ही आधार बनाया है।
करणी सेना परिवार के शख्स पर केस
पुलिस ने इस मामले में आंदोलन में शामिल एक युवक के खिलाफ पिपलानी थाने में केस दर्ज किया है। युवक हरियाणा के भिवानी का रहने वाला ओकेंद्र सिंह राणा है। उस पर प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहने का आरोप है। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया के मुताबिक 8 जनवरी को करणी सेना के जंबूरी मैदान पर हुए प्रदर्शन में शामिल होने ओकेंद्र सिंह राणा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने साथियों के साथ जुलूस निकाला था। इसका वीडियो भी सामने आया था।8 जनवरी को 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे। मंगलवार को दो लोग और बढ़ जाने से संख्या 7 हो गई थी । इनमें एक स्टूडेंट मानवेंद्र सेंगर (22) है। ओरछा (जिला निवाड़ी) के रहने वाले मानवेंद्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहे हैं। पिता का ट्रांसपोर्ट का काम है। दूसरे हैं रतलाम के रानायरा के रहने वाले विनोद सुनार्थी (30)। दोनों 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर भोपाल आए हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *