बांधवभूमि, उमरिया। जिले की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब उमरिया द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के 25 वे सोपान के तीसरे दिन का मैच डब्ल्यूसीआर भोपाल और पटना बिहार के मध्य खेला गया। पटना के कप्तान एनके चंडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30-30 ओवर के मैच मे पटना की ओर से वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 बालों पर 79 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और बाकी बल्लेबाजों ने रन बनाते हुए 29.5 ओवर मे169 रन सभी विकेट खोकर बनाये। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके एक बल्लेबाज महज 20 रनों के अंदर ही पेवेलियन लौट गये। उसके बाद अंडर-19 भारतीय टीम से खेलने वाले खिलाड़ी अंकुश सिंह ने मोर्चा संभाला और शानदार दूसरे विकेट की साझेदारी जीतू सिंह और अंकुश सिंह के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दूसरा झटका जीतू सिंह के रूप मे लगा। उन्होंने 39 रन बनाए और एक तरफ अंकुश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और यह प्रतियोगिता में लगने वाला दूसरा शतक था उन्होंने 70 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें कई छक्के और चौके लगाए और भोपाल ने यह मैच 8 विकेट से 22.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुशील नामदेव के द्वारा 11 सौ रुपए नगद देकर अंकशु सिंह को सम्मानित किया।
भोपाल ने पटना को हराकर अगले चक्र मे किया प्रवेश
Advertisements
Advertisements