अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट का फायनल 24 फरवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट का फायनल 24 फरवरी को भोपाल और पंजाब के बीच खेला जायेगा। बुधवार को दूसरे सेमीफायनल मे भोपाल ने प्रयागराज पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए फायनल मे प्रवेश कर लिया। वहीं पंजाब की टीम पहले ही फायनल मे पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण मैच मे भोपाल के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सातवें विकेट के लिये नवनीत बिर्क एवं सूरज के बीच हुई 162 रनो की नाबाद साझेदारी की बदौलत निर्धारित 30 ओवर मे 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे नवनीत के 94 गेंदों पर बनाये 107 रन शामिल थे। वहीं 222 रनों का पीछा करने उतरी प्रयागराज की पूरी टीम 95 रन पर आउट हो गई। इस तरह से यह मैच भोपाल ने 126 रनों से जीत लिया। नवनीत बिर्क को मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर प्रमोद गुप्ता द्वारा दिया गया। मैच के दौरान पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, खेमचंद कोटवानी, रमेश विशंदासानी, दयालदास सचदेव, मिथिलेश राय, कैलाश वासवानी, अमित सिंह, राजेंद्र कोल, शंभू दयाल शर्मा, मानसिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, संतोष खरे, रोशन द्विवेदी, गोपाल तिवारी, सचिन गुप्ता, नीरज चंदानी, पारस खटीक, राधेलाल कोल सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फयनल मैच 40-40 ओवरों का होगा।
भोपाल और पंजाब के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
Advertisements
Advertisements