भृत्य 2018 से लगातार अनुपस्थित
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रामचरण बैगा भृत्य शासकीय हाई स्कूल बस्कुटा विकासखण्ड मानपुर संकुल केंद्र शासकीय उमावि करकेली 3 सितंबर 2018 से बिना किसी पूर्व सूचना व अवकाश के लगातार अनुपस्थित हैं। रामचरण बैगा के पुत्र द्वारा अपने पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई गई है। इससे स्पष्ट है कि वे किसी अन्यंत्र स्थान पर कार्यरत है या फिर जानबूझकर अपनी स्वेच्छा से शासकीय पद का त्याग करना चाह रहे हैं। इस संबंध मे कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था, जिसका जवाब अभी तक अप्राप्त है। यदि एक सप्ताह के अंदर इस संबंध मे कार्यालय को अवगत नहीं कराया गया तो रामचरण बैगा के विरूद्ध एक तरफा कार्यवाही की जायेगी।